Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogKORBA : कट्टा बेचने ग्राहक ढूंढ रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

KORBA : कट्टा बेचने ग्राहक ढूंढ रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

कोरबा : जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विशाल साहू है, जो कट्टा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विशाल कुमार पुरानी बस्ती का रहने वाला है। उसने देशी कट्टा अपने पास रखा था। उसका संदिग्ध लोगों के साथ उठना-बैठना भी था, ऐसे में उसके किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की भी आशंका थी।

पुलिस को मुखबिरों से आरोपी विशाल के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की नजर उस पर थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बाहर से कट्टा लाया था और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular