Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogनशे में धुत अधेड़ ने युवक पर टंगिया से किया हमला, युवक...

नशे में धुत अधेड़ ने युवक पर टंगिया से किया हमला, युवक हुआ गंभीर

BULAND AWAZ NEWZ/घर के सामने गाली गलौज करने से मना करना एक युवक को महंगा पड़ गया। नशे में धुत अधेड़ ने युवक पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह दोस्तों को आते देख मौके से भाग निकला। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना शुक्रवार की देर शाम घटित हुई। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुरूडीह में पुरूषोत्तम कंवर निवास करता है। उसका 25 वर्षीय पुत्र मनीष कंवर घर के सामने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला बाबूलाल मौके पर पहुंचा। वह सड़क पर खडे होकर गाली गलौज करने लगा। अपने घर के सामने गाली गलौज करते देख मनीष ने मना गर दिया। यह बात अधेड़ को नागवार गुजरी और अपने पास रखे टंगिया से मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे खून से लथपथ देख दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचे तब तक बाबूलाल मौके से फरार हो गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मनीष को इलाज के लिए जिल अस्पताल दाखिल कराया गया है। मनीष ने बताया कि बाबूलाल इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। मामले में पुलिस ने बाबूलाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular