
जीवन चौहान/कोरबा/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित की गई 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत अंक सूची जारी नहीं की जा सकी है। हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन विद्यार्थियों को अंकसूची का वितरण नहीं किए जाने से कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतों तथा दूसरे विद्यालयों में प्रवेश से लेकर कक्षा 5वी से 6वीं, 8वीं से 9मीं में प्रवेश हेतु इंद्राज करने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालयों में भी काफी दिक्कत हो रही है जो अपार आईडी से संबंधित है। जानकारी के अनुसार 5वी, 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु केंद्र दूसरे विद्यालयों को बनाया गया था। उन शिक्षकों के द्वारा प्राप्तांक के आधार पर गोशवारा तो दे दिया गया और गोशवारा के आधार पर परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। लेकिन इसमें कई तरह की विसंगतियां और त्रुटियां सुनने को मिल रही हैं। ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व के कक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ करते थे, वह बोर्ड में या तो सप्लीमेंट्री आ गए हैं या फिर उनके नंबर कम हैं। बताया जा रहा हैं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी सही ढंग से नहीं हुई है और अंकों का भी हेरफेर संभावित है। जब तक विद्यार्थियों के हाथ में उनकी अंकसूची नहीं आ जाती, तब तक वह अपने हल किए गए प्रश्नों के आधार पर मिले अंकों का आंकलन भी नहीं कर पा रहे हैं। यदि उनके हाथ में अंकसूची आ जाए तो वह आवश्यकता पड़ने पर अपने उत्तर पुस्तिकाओं को अवलोकन हेतु खुलवा भी सकते हैं। इसके अलावा अंकसूची नहीं मिलने के कारण और भी कई तरह की समस्या उन अभिभावकों के लिए बनी है जो अपने बच्चों का विद्यालय बदलना चाहते हैं या फिर और भी कई कारण हैं। इनकी मांग है कि 16 जून से विद्यालय खुलने जा रहे हैं जिसमें काफी कम वक्त बचा है और यह बड़ी विडंबना है कि अब तक कक्षा 5वी के विद्यार्थियों की अंकसूची प्रदान नहीं की जा सकी है तो ऐसे में उनके बच्चों के भविष्य पर असर पड़ सकता है और उनका प्रवेश संबंधी कार्य भी प्रभावित हो सकता है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि समय रहते अंक सूची कक्षा 5वी, 8वीं के समस्त विद्यार्थियों को प्रदान कराई जाए।
पूरक परीक्षा का भी पता नहीं
नया सत्र प्रारंभ होने को है और कई विद्यार्थी अन्य विद्यालयों में एडमिशन लेने से वंचित हो जाएंगे। इसी तरह शासन की गाइडलाइन के अनुसार 10 जून तक पूरक परीक्षा भी पूर्ण करनी थी, किन्तु कोरबा जिले में अभी तक पूरक परीक्षा का टाइम टेबल ही जारी नहीं किया जा सका है। संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय का स्पष्ट आदेश है कि पूरक परीक्षा 1 जून से प्रारंभ हो जानी थी जो कि अन्य जिलों में हो गई है।