Tuesday, June 24, 2025
HomeBlogकुसमुंडा के इमलीछापर में लगी रहती है गाड़ियों की लंबी कतार, राहगीर...

कुसमुंडा के इमलीछापर में लगी रहती है गाड़ियों की लंबी कतार, राहगीर हो रहे परेशान

कुसमुंडा के इमली छापर में जाम का साया हटने का नाम नहीं ले रहा है, बीते कुछ दिनों से फिर से एक बार भारी वाहनों की कतार मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक लग रही है, जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं ।भारी वाहनों की यह “जाम” इमली छापर फाटक से लेकर दाएं तरफ शिव मंदिर चौक की ओर खमरिया मोड़ तक तो कभी- कभी डंफर पुल तक और इमली छापर चौक से बाई तरफ कुचेना मोड़, एन टी पी सी पुल तक लग रही है, जिस वजह से इस मार्ग पर चलने वाले हल्के वाहन जाम में फंसे हैं। कई बार तो थाना चौक पर घंटों तक हल्के वाहन भारी वाहनों के बीच फंसे रहते हैं दुपहिया वाहन चालक भी इस जाम से बाहर नहीं निकल पाते इसी बीच में कुसमुंडा श्रमजीवी पत्रकार के पदाधिकारी व सदस्यों ने शनिवार को शिव मंदिर चौक पर मालवाहको को रोक कर उनके चालकों को ठंडा पानी व जूस पिलाया साथ ही उनसे यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी दिशा में चलने व ओवरटेक व बेहतरीन वाहन खड़े नहीं करने की अपील की साथी वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की भी अपील की गई इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी संभागीय सचिव अमरीक सिंह रिंकू जिला उपाध्यक्ष अभिषेक आदिले जिला महामंत्री सतपाल सिंह कुसमुंडा क्षेत्र के संरक्षक जमील खान रंजन आर्य कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गवेल सचिव नागेंद्र विश्वकर्मा उपाध्यक्ष मनीष महंत गुरदीप सिंह सह सचिव कुलदीप मिली, मीडिया प्रभारी जितेंद्र साहू कुलदीप साहू अन्य सदस्य शामिल थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular