जीवन चौहान रिपोर्टर कोरबा/किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 29 मई से 12 जून 2025 तक कोरबा सहित, राज्य के सभी जिलों तथा विकासखण्डों में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया जावेगा। जिला कृषि विभाग कोरबा के उपसंचालक श्री डी. पी. एस कंवर ने बताया कि संचालनालय कृषि रायपुर के द्वारा राज्य के सभी जिलों के कृषि एवं संवर्गीय विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार यह अभियान राष्ट्रीय स्तर को अभियान खरीफ मौसम की पूर्व तैयारी को सशक्त बनाने, किसानों को आधुनिक व वैज्ञानिक कृषि तकनीकों से जोड़ने और खेतों में हो रहे नवाचारों को पहचान कर अनुसंधान की दिशा तय करने के लिए शुरू किया गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा) कृषि एवं संबंधित विभाग जैसे उद्यान, पशुपालन, मछलीपालन के जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों तथा कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की 3 टीम गठित की गई है। ये टीम प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों के साथ वैज्ञानिक परिचर्चा करेंगी। साथ ही कृषक पाठशाला के माध्यम से किसानों को मिट्टी नमूना परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग, धान की सीधी बुआई, फ्सल परिवर्तन, ग्रीष्मकालीन धान फ्सल के परिणाम, ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्राकृतिक खेती योजना के बारे में, बीजों की नवीन किस्में, संतुलित उर्वरक उपयोग, संतुलित कीटनाशक उपयोग, पशुओं उपचार, उद्यानिकी फसलों, अन्य उन्नत फसल तकनीकों का प्रसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज उर्वरक दिलाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, मछलीपालन विभाग की प्रमुख राज्य एवं केन्द्रिय योजना के बारे में जानकारी साझा की जावेगी। शिविर में ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड के प्रगतिशील कृषकों को भी उनके नवाचार के बारे, में बताने हेतु आंमत्रित किया जाऐगा। इस प्रकार दिनांक 29 मई से 12 जून तक जिले में विकासखंड कोरबा में 14 शिविर, करतला में 12 शिविर, कटघोरा में 12 शिविर, पाली में 18 शिविर, पोड़ी उपरोड़ा में 22 शिविर कुल 78 शिविरों का आयोजन किया जावेगा ।