कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत दीपका थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर कॉलोनी में निवासरत सीआईएसएफ जवान चंदन कुमार सिंह के घर से उनकी बुलेट सहित साइकिल और दो ड्रम की चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवान चंदन कुमार सिंह रात में 10 से 2 बजे की ड्यूटी कर लौटे, तब तक चोरी नहीं हुई थी। सुबह उनकी पत्नी दरवाजा खोलने पहुंची तो दरवाजा बाहर से बंद था। दूध वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया गया तो बाहर से बुलेट सहित उक्त मशरूका के चोरी होने का पता चला। दीपका थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज की मदद से जांच कर रही है। बताया जाता है कि चोरी करने वाले आरोपी फुटेज में दिख गए हैं। उन्हें पकड़ने पुलिस टीम जुटी है। दीपका क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होने से लोग भयभीत है।