Monday, February 17, 2025
HomeBlogभाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कहा कि त्रिस्तरी...

भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कहा कि त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में मौलिक अधिकार का हनन कर अपना नियम बनाकर चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से किया गया शिकायत

भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने कहां की छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा ऐसा कोई आदेश या निर्देश जारी नहीं किया है की जिन व्यक्तियों का लोन है या जिन व्यक्तियों के नाम पर वसूली का प्रकरण है उनके परिवार के किसी भी सदस्य को अदेय प्रमाण पत्र जारी न किया जावे और निर्देशिका में यह भी नहीं दिया गया है कि अदेय प्रमाण पत्र के बगैर कोई भी व्यक्ति चुनाव में नामांकन दाखिल नहीं कर सकता उसके बावजूद कोरबा जिला में कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी के मौखिक आदेश पर व्हाट्सएप के माध्यम से जनपद सीईओ के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि अदेय प्रमाण पत्र उन व्यक्तियों के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से जारी न किया जावे जिनके विरुध वसूली का प्रकरण दर्ज है। निर्वाचन प्रक्रिया एक लिखित प्रणाली है बिना किसी लिखित आदेश के इस तरह का निर्देश जारी करना निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा उत्पन्न कर रही है निर्वाचन के लिए केवल कोरबा जिले में अलग नियम बनाया जाना पूर्ण रूप से गलत है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव में भाग लेने से रोका जाना उनके मौलिक अधिकार का हनन है जो कोरबा जिला में हो रहा है मैं इनकी शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से किया हूं जरूरत पड़ेगी तो माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पास याचिका दायर कर चुनाव रद्द कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular