जीवन चौहान रिपोर्टर korba/
कुसमुंडा के नेहरू नगर पुलिस कॉलोनी में सड़क खराब हो गई थी।राहगीरों का निकलना दुश्वार हो गया था। खराब सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बन बनी थी। जिसकी आपके अपने 20 नंबर वार्ड नेहरू नगर के पार्षद निक्कू कुकरेजा ने secl को कॉलोनी का रोड खराब होने का अवगत कराया डामर खराब होने का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने कार्य शुरू कराकर गिट्टी डालने और डामर का कार्य शुरू करा दिया गया है। पार्षद निक्कू कुकरेजा ने बताया कि रहगीरों का वाहन चालकों का निकलना दुश्वार हो गया था। आए दिन लोग फिसल कर गिर कर घायल हो जाते थे। सड़क के खराब होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता था। सड़क पर गिट्टी डालकर डामरीकरण कराया जाने लगा।