Thursday, January 23, 2025
HomeBlogसराफा कारोबारी की हत्या का मामला,बिलासपुर रेंज केआईजी पहुंचे कोरबा,घटना स्थल...

सराफा कारोबारी की हत्या का मामला,बिलासपुर रेंज केआईजी पहुंचे कोरबा,घटना स्थल पर पहुंचर परिजनों से कर रहे पूछताछ

कोरबा में रविवार की रात जिस तरह से सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी के घर घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर उनकी कार को लूटकर फरार हुए हैं,उससे पूरा कोरबा शहर दहल गया है। इस घटना ने कहीं न कहीं पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है। घटना के बाद सोमवार की सुबह बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला कोरबा पहुंचे। कोरबा पहुंचते ही आईजी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले से अवगत हुए। आईजी द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद जिस तरह से आईजी का दौरा कोरबा में हुआ है,उससे कहीं न कहीं पुलिस पर इस मामले को सुलझाने का बड़ा दबाव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular