Thursday, September 12, 2024
HomeBlogहाथी प्रभावित परिवारों को एक सप्ताह में मिले मुआवजा राशि : कोरबा...

हाथी प्रभावित परिवारों को एक सप्ताह में मिले मुआवजा राशि : कोरबा सांसद श्रीमती महंत

कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 25 अगस्त को कटघोरा विधानसभा के ग्राम खैरभवना व रामपुर विधानसभा के ग्राम तरदा, कनकी, केरवादवारी व कोरबा विधानसभा के बालको प्रवास पर रही। ग्राम खैरभवना में ग्रामीण पटेत राम चौहान के निवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। गत दिनो श्री चौहान की माता को हाथी ने कुचल कर मार दिया था।

कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने प्रभावित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली और वन विभाग को एक सप्ताह में मुआवजा व सहायता राशि हाथी प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराने के निर्देश डीएफओ कटघोरा को दिए। वही ग्रामीणों ने अपनी बातें सांसद श्रीमती महंत के समक्ष रखी।

इस दौरान पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परसाई, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, सूरज महंत, पोषक दास महंत, किरण चौरसिया, ग्राम खैरभवना में दिलहरण सारथी, सरपंच कमला बाई, रमेश कंवर, खुमान सिंह कंवर, शिव प्रताप कंवर, शिव चरण राठौर, गीता कंवर उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular