
जीवन चैहान/रिपोर्टर/कोरबा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाईड साइलेंसर के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान 13 बुलेट चालक पकड़े गए जिनकी गाडिय़ों में मॉडिफाईड साइलेंसर लगाया गया था और इसके जरिए रास्ते पर चलने वाले लोगों समेत अन्य वाहन चालकों की परेशानी बढ़ाई जा रही थी। बुलेट के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज ध्वनि प्रदूषण का कारण भी बन रही है। इससे उत्पन्न खतरों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया है और ऐसे प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालकों के खिलाफ पेनल्टी की गई। मौके पर ही उनकी गाडिय़ों से ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाने के साथ जप्त कर लिए गए। साफ तौर पर कहां गया है कि दुपहिया कंपनी निर्माण की प्रक्रिया में जो स्टैंडर्ड साइलेंसर उपलब्ध करा रही हैं उसे ही रहने दे और उसका ही उपयोग करना है। किसी भी चालक के द्वारा अगर मनमानी की जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।