बिलासपुर : बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे को कमरे में बंद कर स्टील पाइप से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि रविवार को पुलिस के डायल 112 को जानकारी मिली कि ग्राम चोरहा देवरी में पारिवारिक विवाद के चलते चाचा सनत भार्गव ने अपने भतीजे अमित भार्गव पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया है। जिससे घायल अमित कमरे में खून से लथपथ बेहोश पड़ा है।
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल अमित को रतनपुर अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सिम्स भेज दिया गया।इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सनत भार्गव भतीजे को मरा हुआ छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी अमित के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन पहुंच गए। इस घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सनत भार्गव को पकड़ लिया।