Thursday, January 16, 2025
HomeBlogChhattisgarh : स्विफ्ट कार से 28 लाख कैश जब्त, पुलिस ने आयकर...

Chhattisgarh : स्विफ्ट कार से 28 लाख कैश जब्त, पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा

राजनांदगांव : एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है,वहीं बीते कल यानी सोमवार को पुराना गंज चौक राजनांदगांव में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सी.जी. 14 सी 0850 को रोककर चेकिंग किया गया।

वहीं उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के कब्जे से 28 लाख रूपये बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं करने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ.के तहत जप्त कर सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई,कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ, एएसआई उदय सिंह चंदेल, प्र,आर.संदीप चैहान, रंजीत चैरसिया, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा एवं थाना स्टाॅफ की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular