Tuesday, November 5, 2024
HomeBlogChhattisgarh News: घर में सो रही मासूम को सांप ने काटा, मौत

Chhattisgarh News: घर में सो रही मासूम को सांप ने काटा, मौत

गरियाबंद: सांप के काटने से 7 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. ये घटना गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र के बिरीघाट गांव की बताई जा रही हैं. प्रारंभिक जानकारी के मतुबाकि मासूम घर के बिस्तर में ही सो रही थी, तभी बच्ची को सांप ने काटा और शरीर में पूरा जगह फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजन आनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

विशेषज्ञ ये सलाह देते है कि सांप के डंसने पर झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास में न पड़कर अस्पताल जाकर तुरंत इलाज कराएं. झाड़फूंक के चक्कर में पड़ कर समय खराब न करें. अस्पताल में स्नेक बाइक के टीके एंटी वेनीन समेत कई इलाज उपलब्ध होते है जो तुरंत सांप के जहर को कम करने का काम करते है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular