कोरबा : दूल्हे के भाई व बारातियों के साथ गाली- गलौच कर डंडा व बेल्ट से मारपीट की गई। इसके साथ ही बारातियों को वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।
घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम जमनीपाली में हुई, पर रिपोर्ट सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस में दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि ग्राम दादरखुर्द मानिकपुर निवासी संतोष कुमार पटेल के बड़े पुत्र दिनेश कुमार की शादी ग्राम जमनीपाली थाना उरगा में तय हुई थी। सात मार्च को संतोष कुमार अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदार समेत अन्य लोगों के साथ बरात लेकर जमनीपाली गए थे। जहां सभी नाच कूद रहे थे, तभी रात 8.30 बजे के लोकनाथ पटेल,किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह व अन्य लोग लोग पुरानी रंजिश व बात को लेकर मां- बहन की गाली गलौच करते हुए जान सहित मारने की धमकी दिए और एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट व डंडा से दूल्हे के भाई सुरेश कुमार पटेल व बारातियों के साथ मारपीट किए। घटना में छोट भाई हरीश पटेल, दादा संतराम पटेल दोनों के सिर में एवं देवेन्द्र के सीने के पास चोट लगी।
इसके साथ ही लोकनाथ, किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह समेत अन्य लोगों ने बारात में गए वाहनों में तोड़फोड़ किए। घटना की रिपोर्ट दूल्हे के छोटे भाई सुरेश कुमार ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 427, 34 कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस ने सरपंच, कोटवार समेत अन्य लोगों का बयान लिया, तब पता चला कि लकेश्वर पटेल गांव में नहीं है। प्रार्थी व गवाहों के कथन में पाया गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट दर्ज कराते समय उनके साथियों द्वारा बताए अनुसार गौरीशंकर पटेल के नाम के स्थान पर लकेश्वर पटेल नाम से रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित लोकनाथ पटेल 19 वर्ष, कमल सिंह कंवर 20 वर्ष, किशन कुमार पटेल 20 वर्ष, गौरी शंकर पटेल उर्फ लाला 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम जमनीपाली सोहागपुर थाना उरगा जिला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया।