कोरबा : कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के नामांकन दाखिले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा पहुंच चुके हैं। उनका हेलीकॉप्टर एसईसीएल स्थित हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद हैं।आज प्रदेश के सभी प्रमुख भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सरोज पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।