Monday, October 14, 2024
HomeBlogCG Accident News: घर लौट रही थी सास-बहू, हाईवा की ठोकर से...

CG Accident News: घर लौट रही थी सास-बहू, हाईवा की ठोकर से एक की मौत

दुर्ग : भिलाई के कोहका क्षेत्र में रॉन्ग साइड से आ रहे हाईवा चालक ने स्कूटी सवार सास-बहू को टक्कर मार दी। हादसे में सास की मौत हो गई है, वहीं बहू को हल्की चोट आई है। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक मौके से भाग गया है। जानकारी के मुताबिक, मदर टेरेसा नगर कैंप 1 निवासी गणेशी बाई अपनी बहू के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने जुनवानी की तरफ गई थी। वो दोनों शुक्रवार शाम 4.30 बजे स्कूटी CG 07 CR 3408 से घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों कोहका चौक के पास पहुंचीं, यहां रॉन्ग साइड से आ रहे हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी।

दुर्घटना में जहां गणेशी बाई की मौके पर मौत हो गई, वहीं बहू को मामूली चोट आई है। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हाईवा और स्कूटी को जब्त कर थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी शेख जावेद ने बताया कि दुर्घटना उनके सामने हुई। हाईवा चालक कोहका से जुनवानी की तरफ रॉन्ग साइड से जा रहा था। उसने स्कूटी को टक्कर मारी। इससे बुजुर्ग महिला का पेट फट गया। इसके बाद हाईवा चालक वहां से उतरा और महिला को अस्पताल ले जाने की जगह उल्टा लोगों को धमकाने लगा। वो वहां पर काफी देर तक खड़ा रहा। इसके बाद पुलिस के आने से पहले वो वहां से भाग गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular