Thursday, January 23, 2025
HomeBlogCG Accident News : ट्रेलर ने छीनी सांसे, ठोकर से 2 लोगों...

CG Accident News : ट्रेलर ने छीनी सांसे, ठोकर से 2 लोगों की मौत

रायगढ़ : जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो ग्रामीण बंगरसुता निवासी नंदलाल पुरोहित (45) और गजेन्द्र राठिया (55) किसी काम के सिलसिले में मुनुन्द गांव जा रहे थे। बाइक सवार दोनों ग्रामीण जब मुनुन्द और कुडेकेला गांव के बीच पहुंचे, तो उसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में गजेन्द्र राठिया की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसका साथी नंदलाल पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गजेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं नंदलाल पुरोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular