रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने है. जहां एक युवती ने अपने सहकर्मी पर उसका अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है. आरोपी युवक चंदूलाल साहू शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता है. उसने अपने महिला सहकर्मी की पहले चुपचाप अश्लील तस्वीरें खींच ली. इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर हवस मिटाता रहा.
पीड़िता ने उसके साथ हो रहे अनाचार का कई बार विरोध भी किया, लेकिन चंदूलाल उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इस प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक चंदूलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.