Thursday, September 12, 2024
HomeBlogCG Crime News : एटीएम बूथ में मारपीट, एक युवक ने दूसरे...

CG Crime News : एटीएम बूथ में मारपीट, एक युवक ने दूसरे युवक का फोड़ा माथा

रायपुर : राजधानी रायपुर में एटीएम से पैसे निकालते हुए दो युवकों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों के बीच ये मारपीट पैसे पहले निकालने को लेकर हुई। जिसमें एक युवक ने दूसरे का माथा फोड़ दिया। तो वहीं दूसरे ने बदले में नाखून से खरोंच दिया। ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। इस मामलें में दोनों पक्षों ने FIR दर्ज करवाई है।

इस मामले में पहली FIR श्याम नगर के निवासी विनय पांडे ने करवाई। उन्होंने बताया कि वह बुधवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब पैसे निकालने के लिए श्याम नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम गए हुए थे। वे पैसे निकाल रहे थे। तभी निखिल मेघानी नाम का युवक नशे की हालत में आया। उसने पहले पैसे निकालने को लेकर विवाद किया। फिर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। उसने विनय को गर्दन के पास नाखून से खरोच दिया।

इस मामले में दूसरी FIR निखिल मेघानी ने करवाई। उसने पुलिस को बताया कि वो ATM से पैसे निकाल रहा था। तभी विनय पांडेय ने मेरा पैसा फंस गया है बोला। फिर उसने लेट हो रहा है कहते हुए, अश्लील गाली देनी शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो विनय ने हाथ-मुक्के से मारते हुए निखिल का माथा फोड़ दिया। इस मामलें में पुलिस अब आगे की कार्यवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular