जांजगीर : जांजगीर-चांपा में पुरानी रंजिश को लेकर पति-पत्नी को पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट की। पति-पत्नी को बास के डंडे और हाथ-मुक्के से पीटा गया है, इसमें एक युवक भी घायल हुआ है। पूरा मामला जांजगीर-चांपा थाना क्षेत्र के कुलीपोटा गांव का है।
पीड़ित किशन यादव ने बताया कि गाव के रहने वाले इंदल यादव का दामाद चिरंजी यादव से एक साल पहले शादी के समय बारात में विवाद हुआ था, जिसे लेकर पुरानी रंजिश रखता था। सोमवार को होली के दिन इंदल यादव के ससुर के साथ हंसी मजाक कर रहे थे, जिसे लेकर उसने होली के दिन मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि मारपीट की शिकायत थाने में नहीं दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह घर आकर गाली गलौज करने लगा। घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद जब घर आया तो पत्नी संजूलता यादव ने बताया कि इंदल घर में आकर मारने पीटने की धमकी देकर गया है।
इसके बाद पत्नी के साथ सिटी कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसकी जानकारी चिरंजी यादव को मिली। शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच 4 से 5 साथियों के साथ घर के अंदर घुसा और पहले पत्नी से मारपीट की, इसके बाद उसे भी पीटा। आरोपियों ने हमारे खिलाफ रिपोर्ट किए हो कहकर बांस के डंडे और हाथ मुक्के से मारपीट की, जिससे पति-पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष का एक युवक भी घायल हुआ है।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि मारपीट की घटना सामने आई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पीड़ित के रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।