Thursday, January 16, 2025
HomeBlogCG News : नक्सलियों की कायराना हरकत, 4 ट्रकों को किया आग...

CG News : नक्सलियों की कायराना हरकत, 4 ट्रकों को किया आग के हवाले

नारायणपुर : नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज फिर से नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 4 ट्रकों में आगजनी की है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के पास नक्सलियों ने की बीती रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. जिन चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है वह अमदई लौह अयस्क परिवहन की है. वहीं घटना के सौरान वाहन के चालक और परिचालक को नक्सली अपने साथ ले गये थे. जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. आगजनी के तुरंत बाद घटना स्थल पर जवानों ने कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने की है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular