Thursday, September 19, 2024
HomeBlogCG Road Accident : नदी किनारे बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 लोग घायल

CG Road Accident : नदी किनारे बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 लोग घायल

बेमेतरा : यात्रियों से भरी बस शिवनाथ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे इस हादसे में बस में सवार 30 लोग घायल हो गए। जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज जारी है। वहीं सभी घायलों को रायपुर रेफर किया गया है और अन्य 20 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है। बताया गया कि ये सभी यात्री बेमेतरा से बलौदाबाजार जा रहे थे।

बता दें कि, बेमेतरा जिले के मटका गांव से सिमगा के पास कामता जा रही सवारी बस सिमगा के शिवनाथ नदी के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में सवार सभी 30 लोग घायल हुए है। इनमें 10 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 20 अन्य घायलों का उपचार सिमगा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। बतायाा गया कि छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने कामता गांव जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular