Monday, December 9, 2024
HomeBlogChhattisgarh : कवासी लखमा ने मंच पर कही ऐसी बात, हंसने लगे...

Chhattisgarh : कवासी लखमा ने मंच पर कही ऐसी बात, हंसने लगे नेता-कार्यकर्ता

जगदलपुर : अपने बेबाक अंदाज और मजाकिया बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री और मौजूदा वक़्त में कांग्रेस के बस्तर उम्मीदवार कवासी लखमा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। प्रत्याशी कवासी लखमा ने इस बार किसी और नहीं बल्कि खुद पर तंज कसते हुए यह बयान दिया हैं।

दरअसल बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद लालबाग मैदान में कवासी लखमा लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह बहु तलाशने निकले थे लेकिन पार्टी ने उन्हें दुल्हन सौंप दिया।

इस तरह वह बता रहे थे कि उन्होंने बेटे के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उनभे ही उम्मीदवार बना दिया। उनके इस बयान के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से खुद के लिए वोट की अपील की और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular