Tuesday, January 14, 2025
HomeBlogकांग्रेस नेता का आमरण अनशन जारी, पार्टी ने प्रशासन को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता का आमरण अनशन जारी, पार्टी ने प्रशासन को लिखा पत्र

बिलासपुर : खुद को बिलासपुर लोकसभा से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने और विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिए जाने के विरोध में अनशन में बैठे जगदीश कौशिक पर पार्टी नेताओं के मान-मनौव्वल का कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं। आज तीसरे दिन भी वह कांग्रेस भवन में अनशन पर बैठे हैं। उनके इस आमरण अनशन की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर को भी दे दी गई हैं। इस तरह कांग्रेस ने इस बाबत प्रशासन को भी पत्र लिख दिया हैं।

गौरतलब हैं कि जगदीश कौशिक को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से भिलाई क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया हैं। इस ऐलान के बाद से ही जगदीश कौशिक आमरण अनशन पर बैंठे हुए हैं। उन्हें हर दिन पार्टी के नेता मनाने पहुंच रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular