Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogनवरात्रि पर्व पर भक्तिमय रहेंगे श्रद्धालु

नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय रहेंगे श्रद्धालु

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल 2024/हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व पर धार्मिक पर्यटन के रूप में जिले के धार्मिक मंदिर टिमरलगा के नाथलदाई, सारंगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित मां काली मंदिर और समलाई मंदिर, बरमकेला रोड में लात नाला पर स्थित काली मंदिर और ग्राम मल्दा के बंजारी माई, भटगांव क्षेत्र में स्थित जोरादाई मंदिर और कोसीर के कुशलाई दाई के मंदिर में कलश ज्योति की स्थापना की गई। इस विशेष 9 दिवसों में देवी माताओं के विशेष आशीर्वाद से भक्त लोग भक्तिमय रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular