Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogGST की टीम ने पान-मसाले से भरा ऑटो किया सीज, 3 लाख...

GST की टीम ने पान-मसाले से भरा ऑटो किया सीज, 3 लाख 42 हजार का माल जब्त

महासमुंद : राज्यकर विभाग की टीम ने जिले में जीएसटी चोरी का भांडाफोड़ करते हुए एक आटो में भरकर से भारी मात्रा में राज श्री पान मसाला जब्त किया है. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 3 लाख 42 हजार का माल सीज किया है. यह पान मसाला पिथौरा के राधा रानी जनरल स्टोर के संचालक का बताया जा रहा है. जानकरी के मुताबिक, परिवहन संबंधी वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर जीएसटी की टीम ने माल जब्त किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular