Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogKorba : कुसमुंडा में 240 टन के डंपर आपस में टकराए, बाल-...

Korba : कुसमुंडा में 240 टन के डंपर आपस में टकराए, बाल- बाल बचे आपरेटर

कोरबा : साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्डस लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान में 240 टन क्षमता के दो डंपर में टक्कर हो गई। घटना में दोनों डंपर के आपरेटर बाल- बाल बच गए। जानकारी मिलने पर शिफ्ट इंचार्ज अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंचे और दोनों आपरेटर को पहले उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को द्वितीय पाली में रात में यह घटना कुसमुंडा खदान के कोयला फेस में हुई। कोयला परिवहन में लगा एक डंपर आगे जा रहे दूसरे डंपर से टकरा गया। घटना के विभागीय स्तर पर जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं डीजीएमएस व आइएसओ को भी घटना की जानकारी दी गई है। यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में लक्ष्य हासिल करने के लिए दबाव बना हुआ है। प्रबंधन उत्पादन बढ़ाने लगातार जुटा है, इससे सुरक्षा की अनदेखी हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular