कोरबा ब्रेक
महुआ बिनने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला
कटघोरा वनमंडल के पसान परीक्षेत्र क्षेत्र के ग्राम
गोलाबहरा गांव की है घटना
महिला की चिखपुकार सुनकर जंगल में महुला बीन रहे अन्य लोगो ने बचाई जान जहा किसी तरह भालू को खदेड़ा
घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने महिला को लेकर पहुची पसान उप स्वास्थ्य केंद्र जहा इलाज के दौरान हुई मौत
मृतिका 70 वर्षीय मंगली बाई गोलाबहरा निवासी
वन विभाग को दी गई सूचना