Wednesday, February 19, 2025
HomeBlogKORBA BREAKING : हसदेव में कूद रही युवती को पुलिस ने बचाया

KORBA BREAKING : हसदेव में कूद रही युवती को पुलिस ने बचाया

कोरबा : दर्री पुलिस की सजगता से एक युवती की जान बच गई। भवानी मंदिर के पास हसदेव नदी के उपर बने नए पुल से युवती छलांग लगाकार जान देने जा रही थी। इस बीच पुलिस की नजर लड़की पर पड़ गई।

पुलिस तत्काल हरकत में आई और युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे उपर खींच लिया। हालांकि युवती कहां की रहने वाली है और उसका क्या नाम है इस बात का पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular