Thursday, September 19, 2024
HomeBlogKorba News: हाथी का उत्पात, घर में तोड़फोड़ कर चट गया अनाज

Korba News: हाथी का उत्पात, घर में तोड़फोड़ कर चट गया अनाज

कोरबा : जिले के कटघोरा के वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। अब ड्रोन कैमरे में एक हाथी का घर तोड़ते हुए वीडियो कैद हो गया है। हाथी घर तोड़कर ग्रामीण के घर में घुसा। इसके बाद उसमें रखे अनाज को चट कर गया। मामला कटघोरा वन मंडल के परला गांव का है।

हाथी घर से लगी बाड़ी में भी गया और यहां लगे केले के पेड़ को तोड़ डाला। घरवालों ने किसी तरह से भागकर हाथी से अपनी जान बचाई। परिवार ने हाथी के आने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची और टीम हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

वनकर्मियों ने बताया कि गांव में अलर्ट जारी किया गया है। हाथी गांव से सटे इलाके में ही है, इसलिए ग्रामीणों को जंगल में जाने रोका जा रहा है। आसपास जंगल से लगे गांव में भी मुनादी कराई जा रही है। हाथी की निगरानी के लिए वनकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है, ताकि समय रहते लोगों को सतर्क किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular