Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogKorba News : काम्प्लेक्स के बाहरी स्टोर रूम में लगी आग, दो घंटे...

Korba News : काम्प्लेक्स के बाहरी स्टोर रूम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

कोरबा : गर्मी का मौसम शुरू क्या हुआ, आगजनी की घटनाएं परेशानी का कारण बन गई है। पावर हाउस रोड स्थित सेंट्रल बैंक परिसर से सटे हुए डेंटल क्लीनिक में आज सुबह आगजनी हो गई। काफी हिस्से को इसने अपनी चपेट में ले लिया। खबर होने पर अग्निशमन विभाग की टीम यहां पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आगजनी को नियंत्रित करना संभव हुआ।

कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा के मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक स्थित है। परिसर में डेंटल क्लीनिक, बैंक और अन्दर व ऊपर कई संस्थान चल रहे हैं जबकि किराये पर मकानों को दिया गया है। काम्प्लेक्स के एक हिस्से में स्टोर रूम भी है जिसमें अज्ञात कारण से सुबह 6 बजे के आसपास आग लग गई। कुछ ही देर में इसने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बैंक का संचालन इसी इलाके में हो रहा है। इस नाते मामला गंभीर था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। इसके बाद दमकल और मेनपावर के साथ अग्निशमन की टीम यहां पहुंची। उसने पाया कि भीतर से आग की लपटें नजर आ रही थी और काफी हिस्से मेें धुआं भरा हुआ था। ऐसे में बचाव करने में चुनौतियां पेश आईं, फिर भी युक्ति से काम लेते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। आखिरकार यहां पर लगी आग को बुझाने में टीम सफल रही। बताया गया कि इस घटना में स्टोर में रखा हुआ काफी सामान राख हो गया। जबकि संबंधित हिस्से की संस्टेस्बिलिटी पर भी असर पड़ा।

सावधान किया जा रहा लोगों को
ग्रीष्मकाल में आगजनी की संभावना के मद्देनजर अग्निशमन और सीएसईबी के द्वारा लोगों को सावधान किया जा रहा है कि वे अनावश्यक कूड़ा करकट न रखें। इसके साथ ही बेतरतीब बिजली तार की उपस्थिति व उनसे खतरों को लेकर सावधान रहें। विभाग को इसकी जानकारी भी दें ताकि कार्रवाई हो सके।

कांच तोडऩे की नौबत आई
संबंधित परिसर में जिस हिसाब से सामान रखा हुआ था, वैसे में आग का फैलाव होने और उसके बार-बार सुलगने की पूरी संभावना थी। अनेक मौकों पर ऐसा होता है इसलिए मौजूदा प्रकरण में एक जगह पर कांच तोडऩे की नौबत भी आई। दरअसल धुआं भर जाने से कामकाज संपादन में दिक्कत हो रही थी। दो घंटे तक प्रयास के साथ स्थिति को सामान्य किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular