दर्री : इंडियन आयल में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन आयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों में भीषण आग लग गई। जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। इससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दर्री थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग स्थल पर पहुंची और आनन फानन में आग पर काबू पाया। इससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
मौके पर पहुंचे दर्री थाना के सिपाही निराला ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि इंडियन ायल स्थित झाड़ियों में भीषण आग लगी हुई है, इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचा कर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर यह आग डिपो तक पहुंच जाती है तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
यहां बताना होगा कि गर्मी की शुरूआत होने के साथ ही सूखे झाड़ियों व पत्तो में आग लगने की घटनाएं होने लगती है। पिछले दिनों कुसमुंडा में इसी तरह सूखे पत्तों में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में पेड़ के नीचे खड़ी कार व बोलेरो में आग लग गई। इससे दोनों वाहन जल कर राख हो गए थे।