कोरबा : शादी के 8 महीने बाद ही नव विवाहिता युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है. नवविवाहिता की लाश घर के शौचालय में फांसी के फंदे में लटकी मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पूरी घटना मानिकपुर चौकी के एसबीएस चीफ हाउस कॉलोनी की है. जहां एक युवती ने शादी के चंद महीनों बाद ही मौत को गले लगा लिया. जानकारी के अनुसार, युवती ने आत्महत्या के पहले मायके वालों से फोन पर बात की थी. उसने सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
जानकारी के अनुसार, युवती को दहेज और खाना पीना के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. घटना के बाद युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.