कोरबा :बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाठा रिंग रोड स्टेट हाईवे में शनिवार को एक तेजरफ्तार ट्रेलर के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया था। जिस ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे, इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई थी।
ऑटो चालक के मौत होते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था और घटना के दूसरे दिन ऑटो चालक सहित स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया था। इस दौरान ऑटो चालक के शव को सड़क मे रखकर प्रदर्शन किया गया था। घंटो प्रशासन और पुलिस के अफसर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइस दी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ था।
इस मामले में बालको पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शव को सड़क पर रखकर अपमान करने का धारा 297, 34 के तहत एफआईआर किया है। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, जिसके बाद सभी आरोपियों को नामजद किया जाएगा।