Thursday, September 19, 2024
HomeBlogKorba News: सुनालिया पुल पर हिंदू नव वर्ष की तैयारी में लगा...

Korba News: सुनालिया पुल पर हिंदू नव वर्ष की तैयारी में लगा टेंट गिरा, यातायात बाधित

कोरबा : सुनालिया चौक में हिंदू नव वर्ष की तैयारी में लगाए गए भव्य पंडाल तेज हवा के कारण गिर गया। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे अचानक मौसम खराब होने पर हुई। पंडाल गिरने के कारण अफरातफरी मच गई और वहां से गुजरने वाले राहगीर बाल- बाल बच गये। रविवार की सुबह अचानक तेज हवा चलने लगी और टेंट गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। वही मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस मार्ग परिवर्तित कर लोगों की मदद से रोड की जाम खुलवाने का कार्य किया जा रहा हैl प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओला वृष्टि होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में गिरावट भी आएगी।

कब शुरू होता है हिंदू नव वर्ष

इसकी शुरुआत हिंदी महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि से होती है। नए साल 2024 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन हिंदू नए वर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular