कोरबा : कुसमुंडा मार्ग पर शनिवार की रात एक कैप्सूल वाहन ने अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बिजली पोल को ठोकर मार दी। इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की वजह से कुष्मांडा क्षेत्र में रातभर बिजली गुल रही और ग्रामीण हलकान रहे। ग्रामीणों के अनुसार पाहंदा में बीती रात 12 बजे के करीब कोरबा की ओर से जा रहा ट्रक वाहन ने सड़क किनारे बिजली पोल को ठोकर मार दी। वाहन की गति इतनी तेज थी कि वाहन की ठोकर से पोल दो टुकड़ों में बंट गया। दुर्घटना के समय वहां पर कोई नहीं था इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।