कोरबा : खाना बनाने के लिए सुबह सिगड़ी जलाते समय एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के सीतामणी चौक निवासी पूर्णिमा दास (27) गुरुवार सुबह परिवार के लिए खाना बनाने सिगड़ी जला रही थी। इस दौरान जल रहे कोयले के संपर्क में उसका कपड़ा आ गया, जिससे वह आग की चपेट में आ गई।
उसके चिल्लाने पर परिवार के सदस्य समेत पड़ोस के लोग पहुंचे और आग बुझाई। इस दौरान महिला के शरीर का दायां हिस्सा झुलस गया था। घटना की सूचना पर मौके पर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम पहुंची। झुलसे हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बर्न वार्ड में उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।