कोरबा शहर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने बालको एस डाइक से 14-16 चक्का वाहन पर प्रतिबन्ध को लेकर कलेक्टर से मांग की l दीपक ने कहा की पूर्व मे लौ लाइन माइंस को बंद कर दिया गया था, क्योंकि डाइक के चारो तरफ घनी बस्ती बसी हुई हैँ,जिससे डाइक के फूटने की संभवाना बनी हुई थी.. लेकिन आपसी समझोतो होने पर सिर्फ 12 चक्का वाहन को ही अनुमति दी गई थी,.. लेकिन कुछ समय के पश्चात फिर से 14-16 चक्का ट्रकों को चलाया जा रहा हैँ, जो समझौतो के खिलाफ हैँ..
दीपक ने कहा की यदि प्रशासन इस पर उचित कार्यवाही नहीं करेगा तो.. निकट भविश्व मे गंभीर दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिसमें भयंकर जान माल का नुकसान होगा… उन्होंने कहा की यदि हमारे उचित मांग पर कार्रवाही नहीं होंगी तो एनएसयूआई जन मानस के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन की रुपरेखा बनाकर पुरजोर विरोध करेंगी जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन वह बालको प्रबंधन की होगी..