भारत में आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, ईद का त्यौहार खुशियों और भाईचारे का त्यौहार है। रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
इसी कड़ी में सारंगढ़ के ईदगाह में मुस्लिम जमात के द्वारा ईद के दिन सबसे पहले नमाज अदा की गई, नमाज के बाद एक खास दुआ भी हुई जिसमें पूरे विश्व और सारंगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए शांति और अमन की कामना की गई। ईद की नमाज पढ़ने के बाद सभी ने गले लगकर एक दूसरे को ईद के त्यौहार की बधाई दिए।जिसके पश्चात दोपहर 3-4 बजे के आसपास युवा मुस्लिम जमात सारंगढ़ के द्वारा जिला मुख्यालय के भारतमाता चौक में दावत-ए-इश्क का इंतेजाम किया गया था जिसमें आने जाने वाले राहगीरों से लेकर सारंगढ वासियों के लिए सेवइयां और शरबत का इंतेजाम किया गया था।
युवा मुस्लिम जमात सारंगढ़ ने दावत-ए-इश्क के माध्यम से क्षेत्रवासियों के साथ ईद मानकर भाईचारे का संदेश देते हुए सभी को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी।